टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आख़िरकार नायरा को कार्तिक से प्यार होने लगा है. नायरा जब भी कार्तिक को देखती है तो उसे उसमें अपनेपन का एहसास होने लगता है. बता दें शो में याद्दाश्त ख़ोने के बाद नायरा अपनी टीन एज में पहुंच गई है. जिसके साथ उसने डांस क्लास ज्वाइन की है और अब वो अपने डांस से सभी को दीवाना बना रही हैं. नायरा और कार्तिक के बीच जबर्दस्त कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसके चलते दोनों कपल डांस करते हुए दिखे. देखें ये खास वीडियो...