बिहार के मुजफ्फरपुर में उचित इलाज के अभाव में एक शिक्षक की पत्नी की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि शिक्षक को कई माह से वेतन नहीं मिला था. ऐसे में वे पैसों के आभाव में अपनी पत्नी का इलाज नहीं करवा पाए. पीड़ित शिक्षक का नाम प्रवीण वर्मा है. उनका कहना है कि हमारी तरह जिले में हजारों शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है.