Sopore : Encounter underway in Sopore, Mobile And Internet services Suspended. An encounter broke out between the security forces and the militants in Warpora area of Sopore in north Kashmir on Friday morning. The internet services in the town have been suspended.
सोपोर में आतंकियों से सुरक्षबलो की मुठभेड़ जारी, 2 से 3 आतंकी छिपे होने की खबर | जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। जानकारी के मुताबिक सोपोर के वारपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। बताया जाता है कि देर रात सेना को यहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद रात दो बजे से सेना इलाके की छानबीन कर रही थी। सुबह करीब 4 बजे पहली गोली चली। जिसके बाद से मुठभेड़ जारी है।
#Sopore #SoporeEncounter #JammuAndKashmirEncounter