बलरामपुर के एक बुजुर्ग ने 65 साल की उम्र में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. इस बुजुर्ग ने 18 प्रकार से शीर्षासन करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही 65 साल के वीरेन्द्र बहादुर सिंह चार और कठिन आसन कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. वीरेन्द्र बहादुर सिंह बैंक के रिटायर्ड अधिकारी है. वे पि छले पचास वर्षो से योग की साधना कर रहे है. उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में पढ़ते हुए उन्होंने योग के प्रति लगाव हुआ और वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिए. वीरेन्द्र बहादुर सिंह की योग प्रशिक्षक के तौर पर ख्याति बहुत तेजी से फैल रही है. तमाम शिक्षण संस्थाओं और एसएसबी के प्रशिक्षण शिविरो में वीरेन्द्र बहादुर सिंह बतौर योग प्रशिक्षक लोगों को योग सिखा रहे हैं. (सर्वेश कुमार सिंह की रिपोर्ट)