NH 5 पर हिमखंड गिरने से पूह और स्पीति का संपर्क टूटा-Pooh and Spiti contact broken due to ice fall on NH 5

News18 Hindi 2019-02-22

Views 325

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भारी बर्फबारी के बाद मौसम के खुलते ही हिमखंड गिरने का दौर शुरू हो गया है. हिमखंड गिरने से जिले के 2 दर्जन से ज्यादा संपर्क मार्ग समेत एनएच 5, टिकू नाला और भगत नाला पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. बता दें कि संपर्क मार्ग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग से हिमखंड की सफाई करने का काम शुरू कर दिया गया है. राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर हिमखंड गिरने के कारण पूह और स्पीति क्षेत्र देश दुनिया से कट चुका है. साथ ही जिले के दो दर्जन से ज्यादा संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. (किन्नौर से अरुण नेगी की रिपोर्ट)

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS