Major accident at the venue of Aero India 2019, more than 100 cars gutted in fire
बेंगलुरु। बेंगलुरु में इस समय 12वें एरो इंडिया का आयोजन हो रहा है। शनिवार को इस आयोजन के साथ एक और बड़े हादसे का नाम जुड़ गया है। येलाहांका एयरफोर्स स्टेशन के गेट नंबर पांच के पार्किंग स्थल पर आग लगने से करीब 100 से ज्यादा गाड़ियां राख में तब्दील हो गई हैं। आग किस वजह से लगी, इसकी अभी कोई सूचना नहीं है। घटना पर और ज्यादा जानकारी का इंतजार है। फायर डिपार्टमेंट की ओर से कहा गया है कि घटना में करीब 100 गाड़ियां खाक हो गई हैं। लेकिन माना जा रहा है कि करीब 150 कारों में आग लगी है। एरो इंडिया जब से शुरू हुआ है उससे पहले से ही इसके साथ हादसे जारी हैं। सोमवार को रिहर्सल के दौरान सूर्य किरण एरोबैटिक्स टीम के दो एयरक्राफ्ट आपस में टकरा गए थे। इस हादसे में विंग कमांडर साहिल गांधी शहीद हो गए थे जबकि दो पायलट घायल हैं। इन दोनों का ही इलाज जारी है। शनिवार को कार्यक्रम के चौथे दिन सूर्यकिरण की एरोबैटिक टीम ने परफॉर्म किया और विंग कमांडर गांधी को श्रद्धांजलि दी।