उत्तराखंड में कॉर्बेट नेशनल पार्क अपनी जैवविविधता के लिए काफी मशहूर है. यहां की रामगंगा नदी भी अपने में कई जीवन समेटे हुए है. इस नदी में मगरमच्छ और घड़ियाल दो महत्वपूर्ण जीव निवास करते हैं. इस नदी में जहां मगरमच्छ की संख्या में बढोतरी देखने को मिल रही है, वहीं घड़ियालों की संख्या में बहुत ज्यादा कमी देखी जा रही है. आपको बता दें कि वर्ष 2008 की गणना में यहां 70 मगरमच्छ पाए गए थे, जो वर्ष 2017 में बढ़कर 133 तक पहुंच गए हैं. हालांकि 2008 में यहां 122 घड़ियाल थे, जिनकी संख्या वर्ष 2017 की गणना में घटकर 64 तक ही सीमित रह गई है. ये एक चिंता का विषय है.