झारखंड का जिला दुमका में इन दिनों राष्ट्रीय शिल्प कला उत्सव का आयोजन किया गया है. झारखंड़ सरकार के कला, संस्कृति एवं खेलकूद विभाग द्वारा इंडोर स्टेडियम परिसर में आयोजित 10 दिवसीय कार्यक्रम का मकसद शिल्प कला को बढ़ावा देना है. इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से कलाकर दुमका पहुंचे. 16 फरवरी से शुरू हुए शिल्पकला उत्सव का समापन 25 फरवरी को होगा. वहीं मधुबनी पेंटिंग की नामचीन हस्ती बिमला दत्ता दुमका वासियों को पेंटिंग की बारीकियों से अवगत करा रही है. शांति निकेतन से पहुंचे कलाकार की कलाकृति को देख कर लोग दंग रह जा रहे हैं. छउ नृत्य के लिए मुखौटा का निर्माण करना हो या फिर सिक्की कला के तहत सीक ने निर्मित समान सब कुछ यहां देखने को मिल रहा है, इसमें से कई ऐसे कला है जो बिलुप्ति के कगार पर है. कलाकार दुमकावासियों को 10 दिनों तक कला की बारिकियों का प्रशिक्षण दे रहे हैं. कला को सीखने की ललक यहां के युवा वर्ग में स्पष्ट देखने को मिल रही है.