Maha Shivaratri is a festival dedicated to Lord Shiva. As per Hindu religion Mahashivratri falls on the 13th or 14th day of the Hindu month of Maagha or Phalguna. In today's video watch Jyotishacharya Ajay Dwivedi ji talking about the Mahashivratri Puja Vidhi, Shubh Muhurat, importance and remedies to get Lord Shiva's blessings. Watch the video to know more.
महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है। इस दिन श्रद्धालु भगवान शिव की अराधना करते हैं ताकि उनकी मनोकामना पूर्ण हो सके। इस दिन देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा होता है। भक्त इस दिन भगवान शिव को फल-फूल और दूध व जल चढ़ाते हैं। कई लोग इस खास मौके पर रूद्राभिषेक का भी आयोजन करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया रूद्राभिषेक काफी फलित होता है। आइए जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी जी से महाशिवरात्रि पर इसका महत्व, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और विशेष उपाय
#Mahashivratri #MahashivratriPujaVidhi #MahashivratriShubhMuhurat