बिजली विभाग ने नहीं किया काम तो BJP MLA बैठे धरने पर

News18 Hindi 2019-02-25

Views 2.3K

प्रयागराज में सोमवार को बीजेपी के एक विधायक ने बिजली विभाग के ऑफिस में घंटों धरना दिया है. दरअसल विधायक निधि से पैसे मंजूर किये जाने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा काम नही किया गया. जिससे नाराज़ होकर प्रयागराज की बारा सीट से बीजेपी के विधायक डा० अजय भारती कई घंटे तक बिजली विभाग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि अफसर मनमानी करते हुए लूट खसोट मचाए हुए हैं और कोई काम नहीं कर रहे हैं. विधायक के साथ ही उनके कई समर्थक भी धरने में शामिल रहे. वहीं दूसरी तरफ यूपी पावर कार्पोरेशन के अधिशाषी अभियंता का आरोप है कि विधायक के एक करीबी अपने चहेते दागी ठेकेदार को कामों का ठेका दिलाना चाहते हैं. उन्ही करीबियों ने विधायक को गुमराह कर उन्हें धरने पर बिठाया है. बहरहाल कुछ देर बार बिजली विभाग के आला अफसरों के समझाने बुझाने पर विधायक मान गए और उन्होंने धरना ख़त्म कर दिया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS