Pok में भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद करने के बाद पूरे देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में भी खुशी का माहौल है. पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर किए जवाबी कार्रवाई से पूरे देश के साथ मुंगेली के लोगों को भी भारतीय सेना पर गर्व हो रहा है. आंतकियों पर किए गए इस बड़े हमले को लोग पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि बता रहे हैं. साथ ही भारतीय सेना से उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहे. ताकि आंतकवाद को जड़ से खत्म किया जा सके. पुलवामा हमले के बाद पूरे देश के लोगों में पाकिस्तान और आंतकवाद के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है.