पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में हुई भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक और पाकिस्तान के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर मिर्जापुर के एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की. इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.