बर्फबारी से कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थिति बेहद खराब-the situation is extremely poor in the high altitude areas of kapkote

News18 Hindi 2019-02-28

Views 96

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में लगातार हो रही बर्फबारी से लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्र पिंडर घाटी जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में हालात ज्यादा खराब है. गांवों को जोड़ने वाले कच्चे-पक्के रास्ते पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. सैकड़ों गांवों की बत्ती गुल है. पिंडर घाटी के करीब 150 गांव और कांडा कामस्यार के करीब 200 गांवों में बिजली नहीं है. पेयजल की समस्या का भी ग्रामीणों को सामना करना पड़ रहा है. पिंडर घाटी क्षेत्र काफी दुर्गम है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि प्रशासन बंद पड़े सड़क मार्गों को खोलने में जुटा हुआ है. (बागेश्वर से जगदीश चंद्र की रिपोर्ट)

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS