उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में लगातार हो रही बर्फबारी से लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्र पिंडर घाटी जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में हालात ज्यादा खराब है. गांवों को जोड़ने वाले कच्चे-पक्के रास्ते पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. सैकड़ों गांवों की बत्ती गुल है. पिंडर घाटी के करीब 150 गांव और कांडा कामस्यार के करीब 200 गांवों में बिजली नहीं है. पेयजल की समस्या का भी ग्रामीणों को सामना करना पड़ रहा है. पिंडर घाटी क्षेत्र काफी दुर्गम है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि प्रशासन बंद पड़े सड़क मार्गों को खोलने में जुटा हुआ है. (बागेश्वर से जगदीश चंद्र की रिपोर्ट)