Two terrorists were killed in an overnight encounter at Babagund village of Langate, Handwara in north Kashmir's Kupwara district. The bodies of the slain have been recovered from the spot on Friday morning. Watch the video to know more about this !
एक तरफ पाकिस्तान अमन और शांति की बात कर रहा है और दूसरी तरफ सीमा पर लगातार गोलीबारी जारी है. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में देर रात आंतकवादियों के साथ शुरू हुई गोलीबारी तड़के सुबह तक जारी रही. कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सेना ने 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया था. आखिरी जानकारी मिलने तक आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ थम गई है जिसमें 2 आतंकी ढेर हो गए हैं .
#JammuKashmir #EncounterHandwara