IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman To Be Release Today: #WelcomeBackAbhinandan पाकिस्तान के कब्जे में फंसे भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को कल यानी कि शुक्रवार को रिहा किया जाएगा. पाकिसस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात का ऐलान पाकिस्तानी संसद के संयुक्त अधिवेशन में की. इमरान खान ने कहा कि हम दोनों देशों के बीच शांति की कामना करते है. अपने संबोधन में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने इस बात का संकेत भी दिया कि इसे पाकिस्तान की डर नहीं समझा जाए. Pakistan Prime Minister Imran Khan on Thursday announced that Indian Air Force Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman will be sent back to India as a sign of peace gesture by Pakistan. Wing Commander Varthaman will be escorted by Indian defence attache and his release will be via Wagah border.