छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने नए सत्र 2019-20 के लिए बिजली की दरों में कटौती की है. ये कटौती 6 से 10 प्रतिशत तक की गई है. आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए ही घरेलू बिजली की दरों में कटौती की गई है. विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन डी. एस. मिश्रा ने पत्रकारवार्ता लेकर ये जानकारी दी है. ये दरें 1 अप्रैल 2019 से लागू होंगी. पिछले साल जहां महज 5 पैसे प्रति यूनिट की दरों में कमी की गई थी. वहीं इस साल ये 10 प्रतिशत तक की कमी काफी राहत देने वाली है. घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही कृषि पंपों के बिजली दरों में भी 30 पैसे प्रति यूनिट की राहत दी गई है. इसी तरह कृषि आधारित उद्योगों में भी 13 प्रतिशत तक दरों में कटौती की गई है.