हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बीते 3 माह से भारी बारिश, बर्फबारी के चलते सरकारी, गैर सरकारी और लोगों की निजी संपति को करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है. लोक निर्माण विभाग डिविजन-2 को 17 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इसमें कटराई और लगवैली मंडल में ज्यादा नुक्सान हुआ है. दर्जनों सड़कें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. डिविजन-2 में अभी भी 19 सड़कों पर यातायात बाधित है. मनाली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में एक दर्जन सड़कों पर पूरी तरह से यातायात बहाल नहीं हुआ है. भारी बारिश से लोगों के खेत धंसने से काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग की मशीनरी दिन-रात सड़कों को दुरुस्त करने में लगा है.