MS Dhoni had an injury scare during the Indian team’s net session on the eve of the ODI series opener against Australia in Hyderabad on Saturday.The former India captain had a long batting session at the nets and like all first team players was taking throwdowns after the formal session. It was one such delivery from Raghavendra that kicked up and Dhoni was hit on the right forearm. The veteran was in some pain and didn’t bat after that as a precautionary measure.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के शुरुआती वनडे से पहले अभ्यास सत्र के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के घायल होने की खबर है। बल्लेबाजी करने के दौरान टीम के सहयोगी स्टॉफ राघवेंद्र की गेंद धोनी के दाएं हाथ की कलाई पर लगी। उनका पहले वनडे में खेलना भी संदिग्ध लग रहा है, धोनी की कलाई में लगी चोट कितनी गंभीर है, यह अभी पता नहीं चल पाया है। इस कारण पहले वनडे में उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है। आज शाम तक इस पर आखिरी फैसला होगा।
#IndiaVsAustralia #1stODI #MSDhoni #Dhoniinjured