Australia on Wednesday won a T20I series for the first time in India, beating India 2-0 in the two-match series. While the result is definitely not something the hosts were expecting, the loss could be the reality check that the team needed as we enter a busy summer of cricket. Before the Men in Blue go into domestic cricket mode with the Indian Premier League, India and Australia will face each other in a five-match ODI series starting Saturday.
विराट कोहली की टीम इंडिया टी-20 सीरीज की हार को पीछे छोड़ते हुए शनिवार (2 मार्च) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में अपनी विश्व कप टीम को अंतिम रूप देने उतरेगी। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाना है। इंग्लैंड की जमीन पर होने वाला विश्व कप अब 90 दिन दूर रह गया है और भारत के पास अपनी विश्व कप टीम को अंतिम रूप देने के लिए यह अंतिम सीरीज है। भारतीय खिलाड़ियों को इस वनडे सीरीज के बाद आईपीएल में हिस्सा लेना है।
#IndiaVsAustralia #1stODI #MatchPreview #HyderabadODI