16 मई 2008 की सुबह दिल्ली से सटे नोएडा में 14 साल की आरुषि का शव उसके बेडरूम में मिला था । बगल के कमरे में मौजूद आरुषि के पापा डॉक्टर राजेश तलवार और मम्मी नूपुर तलवार को भी नहीं पता चला कि रात में उनकी बेटी की बेरहमी से हत्या किसने की ? उनका शक घर के नौकर हेमराज पर था, लेकिन अगले दिन हेमराज की लाश घर की छत पर मिली.
यूपी पुलिस और फिर सीबीआई की दो-दो टीमों के लिए नोएडा का ये डबल मर्डर चुनौती बन गया । यूपी पुलिस ने इस मामले में राजेश तलवार को हत्या का आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया । यूपी पुलिस की कहानी ये थी कि राजेश तलवार ने अपनी बेटी को नौकर के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा और गुस्से में दोनों को मार डाला । यूपी पुलिस की थ्योरी सवालों में घिरी तो जांच सीबीआई को सौंपी गई । सीबीआई की पहली टीम ने राजेश तलवार को क्लीन चिट दी । इस सवाल का जवाब तब भी नहीं मिला कि आरुषि और हेमराज को किसने मारा ? बाद में सीबीआई की दूसरी टीम को जांच पर लगाया गया । सीबीआई की दूसरी टीम को भी कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला, तो उसने तलवार दंपति पर ही शक जताते हुए क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी । गाजियाबाद की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट को चार्जशीट में बदला और परिस्थिति जन्य सबूतों के आधार पर राजेश और नूपुर तलवार को उम्र कैद की सज़ा सुना दी.
25 नवंबर 2013 से राजेश और नूपुर तलवार अपनी बेटी के हत्यारे के रूप में सज़ा काट रहे थे । सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए कहा था कि घर में चार लोग थे, दो की हत्या हो गई । बाहर से कोई दाखिल नहीं हुआ, इससे ये साफ हो जाता है कि हत्यारे घर में ही थे । घर में उस रात राजेश और नूपुर तलवार के अलावा कोई नहीं था, इसलिए कातिल वही दोनों हैं । तलवार दंपति ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी । हाईकोर्ट ने आज राजेश और नूपुर तलवार को इस दोहरे हत्याकांड से बरी कर दिया । हाईकोर्ट ने कहा कि इस डबल मर्डर की जांच में खामियां थीं । इसलिए राजेश और नूपुर तलवार को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया जाता है । तलवार दंपति के लिए ये बड़ी राहत है लेकिन इससे ये सवाल फिर जिंदा हो गया है कि आरुषि और हेमराज का हत्यारा कौन है ।
For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at: https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at: https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our You Tube channel: https://www.youtube.com/user/