गुरुमंत्र के इस एपिसोड में देखें कामयाबी और नाकामयाबी कैसे आपके कुंडली के ग्रह से कैसे फ़र्क़ पड़ता है। नौकरी, परीक्षा या एडमिशन के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो ज्योतिष शास्त्र व धार्मिक ग्रंथों में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जो सफलता का मार्ग खोलते हैं। कामयाबी के अचूक और सटीक उपाय करें और पाएं जीवन में हर सफलता । इसके अलावा शो में जीवन में सुख भोगने वाले अचूक उपाय भी बताए गए हैं।