राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में एलआईसी मोड़ पर तीन ट्रकों सहित चार वाहनों में आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वही इस हादसे में वाहनों के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और लोगों ने घायलों को ट्रक से बाहर निकालकर अस्पताल पहुचाया, जहां उनका गंभीर हालत में इलाज जारी है. बता दें कि पूरी घटना की तस्वीरें हाईवे पर मौजूद लगे सीसीटीवी में कैद हो गई हैं.