उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. देश में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल के कई इलाकों में भारी ओलावृष्टि की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है. देहरादून में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इसके अलावा पंतनगर में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 3.8 और नई टिहरी में 5.9 डिग्री सेल्सियस तक रहने का मौसम विभाग ने आशंका जताई है.