हापुड़: कैमरे में कैद हुई यूपी पुलिस की दबंगई, वीडियो हुआ वायरल

Views 518

up police indecent behavior caught on camera


हापुड़: कैमरे में कैद हुई यूपी पुलिस की दबंगई, वीडियो हुआ वायरल
हापुड़। यूपी के हापुड़ में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। पूरी घटना मौके पर मौजूद एक शख्स ने कैमरे में कैद कर ली। आरोप है कि पुलिसवालों ने युवक को बिना किसी अपराध उसे फंसाने की कोशिश की। यही नहीं उसके परिवारवालों के साथ भी अभद्रता की गई।मामला पिलखुआ थाना क्षेत्र के गालंद गांव का है, जहां चौकी इंचार्ज दल सिंह पुलिस टीम के साथ मनोज तोमर नामक युवक को अरेस्ट करने के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि युवक मनोज लगातार पुलिसकर्मियों से गिरफ्तारी का कारण पूछता रहा, लेकिन चौकी इंचार्ज दल सिंह के पास कोई जवाब नहीं था। इसके बाद चौकी इंचार्ज दल सिंह ने युवक के बुजुर्ग पिता और परिजनों से अभद्र व्यवहार किया और उन्हें जबरन धक्का मुक्की भी की। युवक के बेगुनाह होने के चलते मोके पर युवक के परिजन और ग्रामीण इक्कठा हो गए, जिसके बाद पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच बहुत देर गहमागहमी हुई। पुलिस टीम को ग्रामीणों का दवाब बनता देख उल्टे पांव लौटना पड़ा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS