pulwama attack martyr family honored by kanpur small arms factory
कानपुर। पुलवामा हमले में शहीद हुए कानपुर के श्यामबाबू और प्रदीप यादव के परिवार को स्माल आर्म्स फैक्ट्री की तरफ से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरदोई की एक व्यापारी महिला ने सवा लाख रुपए की मदद की। शहीद प्रदीप की पत्नी नीरजा यादव ने पकिस्तान से वापस लौटे पायलट अभिनंदन के लिए खुशी जाहिर करते हुए मोदी सरकार से अपील की है कि सरकार जो कर रही है अच्छा कर रही है, लेकिन सरकार पकिस्तान के खिलाफ ऐसे ही अभियान चलाती रहे, क्योंकि पकिस्तान पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता।