बिहार में पूर्ण शराबबंदी के कानून का मखौल राज्य में किस तरह उड़ाया जा रहा है, इस बार फिर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. बिहार के समस्तीपुर ज़िले के एक स्वास्थ्य केंद्र में शराब का भंडार बरामद होने के बाद पूरे प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया. वीडियो में कैद तस्वीरें गवाही दे रही हैं कि दवाएं स्वास्थ्य केंद्र के बाहर झाड़ियों में पड़ी हुई हैं और शराब के कार्टन स्वास्थ्य केंद्र के कमरों में रखे हुए हैं. बताया जा रहा है कि तीन कमरों में अवैध शराब के कार्टन रखे हुए थे जिन्हें ज़ब्त किया गया. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.