24 जनवरी 2018 को जम्मू कश्मीर के मैंडर सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए नायक जगदीश प्रसाद की स्मृति में चमोली के बैरासकुंड में शहीद स्मृति द्वार बनाया गया है, जिसका लोकार्पण शहीद के परिजनों के साथ प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे ने किया. बैरासकुंड क्षेत्र के गंडासू गांव के रहने वाले शहीद जगदीश की स्मारक मूर्ति का जैसे ही उनकी पत्नी ने अनावरण किया, वैसे ही पूरे क्षेत्र एक बार फिर भारत माता की जयकारों से गूंज उठा. शहीद जगदीश के पिता का कहना है कि वे खुद सेना में सिपाही रहे है और एक सैनिक की शहादत पर किस तरह से हर एक सिपाही को गर्व होता हे वे उसे बखूबी जानते है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है.