पटना जिले के बिहटा में एक जमीन कारोबारी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित नागेंद्र नाथ सिंह ने इस बाबत बिहटा थाने में एक लिखित शिकायत दी है, जिस पर बिहटा पुलिस छानबीन में जुटी है. सिकंदरपुर गांव के किसान सह जमीन व्यवसायी बीते सोमवार को अपने जमीन पर काम कर रहे थे, कि उसी गांव के छोटे सिंह आये और पैसे की मांग की. मना करने पर पीड़ित के साथ मारपीट की, जिससे उनके हाथ का उंगली टूट गयी है. हालांकि पुलिस इसे जमीन संबंधी पैसे का लेनदेन मान रही है. दरसअल छोटे सिंह पीड़ित नागेंद्र नाथ के साथ पूर्व में मिलकर काम करता था. इसी बीच नागेंद्र से छोटू ने पांच लाख रुपया लिया था जो मांगने पर अब वापस नही कर रहा है. पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है.