बिहार में सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना के गाढ़ा स्थित डी पी पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने लूट के इरादे से हमला बोल दिया. हथियारों से लैस अपराधियों की गुंडागर्दी पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि हथियारबंद बदमाश दो बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं. बदमाश आते ही बंदूक लहराते हुए पेट्रोल पंप कर्मियों को धमकाते हैं और गोली बारी करते हैं. इसके जवाब में पेट्रोल पंप के कर्मी भी गोली चलाते है जिसके बाद बदमाश वहां से भाग जाते हैं.