On behalf of PM Modi Mukhtar Abbas Naqvi climbed a sheet on Ajmer Sharif Dargah . Like every year, Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi on behalf of Prime Minister Narendra Modi, offered a "chadar" at the Ajmer dargah (shrine) today on the occasion of 807th Urs.Thousands of pilgrims have gathered at Ajmer in Rajasthan for the 807th Urs of Khwaja Moinuddin Chishti, revered equally by Hindus and Muslims around the world.The Union Minister also read out a message by the Prime Minister and tweeted pictures
पीएम मोदी की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाई | अजमेर, छह मार्च :भाषा: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी नेकहा कि भारत सुरक्षित हाथों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और देशवासियों की सुरक्षा से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस्लाम को "सुरक्षा कवच" बनाकर "आतंकवाद का तांडव" करने वाले संगठन और लोग इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन हैं। भारत पूरी दुनिया के लिए सामाजिक-सांस्कृतिक सौहार्द और एकता की मिसाल है। हमें हर हाल में सौहार्द तथा एकता की अपनी इस सामाजिक बुनियाद की सांझी विरासत को और मजबूत करना होगा।’’
#AjmerSharifDargah #MukhtarAbbasNaqvi #PMModi