बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान पिंटू कुमार सिंह शहीद हो गए थे. बिहार के सपूत पिंटू कुमार सिंह का रविवार को बेगूसराय जिले स्थित उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था. उनकी चार वर्षीय बेटी पिहू ने चिता को मुखाग्नि दी थी. उनकी अंतिम यात्रा के दौरान हजारों लोगों की भीड़ पैदल या बाइक से वीर सपूत के साथ पीछे-पीछे चल रही थी. उनके पैतृक आवास पर परिजनों को अंतिम दर्शन कराने के बाद परिहारा गांव के बगल में बूढ़ी गंडक के सुहागी पुल घाट पर उनका अंतिम दाह संस्कार किया गया.