अररिया में नई नवेली दुल्हन का ग्रांड स्वागत किया गया है. दुल्हन को लेने के लिए दूल्हा नितिन राज हेलीकॉप्टर से पटना से अररिया पहुंचा. दुल्हे ने बताया कि पिता का सपना था कि शादी के समय वह अपना ससुराल हेलीकॉप्टर से जाए. तीन मार्च को सीमांचल कंस्ट्रक्शन ऑनर अजय झा के पुत्र नितिन राज की शादी शिविका के साथ पटना में हुई थी. रश्मों की अदायगी के बाद दुल्हन नितिन हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर पटना से अररिया पहंचे, जहां नव दंपति को बधाई देने वालों का तांता लग गया. इस मौके पर अररिया कॉलेज स्टेडियम में सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई. यह बहु का स्वागत लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.