Samajwadi party Founder Mulayam Singh Yadav will be once again in fray from Manipuri for the Lok Sabha Election 2019. The SP Patriarch's candidature was announced by the party in the first list of Candidates . After the Congress party's announcement of it's Candidates in their first list Samajwadi Party reveals the name of the candidates.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है और इस लिस्ट में अखिलेश यादव मुलायम सिंह की सीट की भी घोषणा कर दी गई है । बता दें कि अखिलेश यादव मुलायम सिंह इस खास सीट से चुनाव लड़ेंगे । बता दें कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद सपा ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है ।
#Loksabhaelection2019 #SP #Candidatelist