हिमाचल प्रदेश सरकार बालिकाओं के स्वास्थ्य के लिए पहल कर रही है. इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कुल्लू स्थित लगघाटी के मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बाजी मार ली है. कुल्लू के भुटठी गांव में स्थित सैनेटरी पैड मशीन लगाने वाला पहला स्कूल बन गया है. इस मशीन लगने के बाद से ग्रामीण स्कूली छात्राओं को अब पैड लेने के लिये बाजार नहीं जाने की जरूरत रह जाएगी. स्कूल में स्थापित मशीन से ही उन्हें यह सुविधा मिल गई है. इससे जहां एक ओर स्वच्छता कायम रहेगी तो दूसरी ओर सुविधाएं देने में भी स्कूल ने जिले के अन्य स्कूलों से बाजी मार ली है. सैनेटरी पैड मशीन लगने से छात्राएं काफी खुश नजर आ रही हैं.