gorakhpur police arrest fraud man
गोरखपुर: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए ठगे 7 करोड़ रुपए, पकड़ा गया 25 हजार का इनामी
गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम ने 25 हजार के इनामी ठग को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में ठग ने फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी की बात कबूल की है। आरोपी का गैंग अब तक 7 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है। पुलिस के मुताबिक, गिरोह के पांच साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह मुखबिर से शुभम पांडेय के सूर्य विहार के पास होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे पकड़ लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने जुर्म कबूल करते हुए पूरी जानकारी दी।