‘खुशबुओं की शाम ख्वातीन के नाम’ मुशायरे में नामचीन शायरों ने की शिरकत- 'Khashbuon ki Sham Khwatin Ka Naam' Mushayera organized in jaipur

News18 Hindi 2019-03-09

Views 1

राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से राजधानी जयपुर के रविंद्र मंत्र पर महिलाओं समर्पित मुशायरा का आयोजन किया गया. ‘खुशबुओं की शाम ख्वातीन के नाम’ कुल हिंद मुशायरे में देशभर की नामचीन महिला कवियित्री और शायरात ने शिरकत की और महिलाओं और वतन परस्ती पर कलाम पढ़ा. मुशायरे में मलका नसीम, नुसरत मेहंदी, ताजवर सुलताना, कीर्ति काले, सबा बलरामपुरी, मीत बनारसी, वसीम राशिद, हिना तैमूरी, रंजना हया, सिया सचदेवा, दीपशिखा सागर, शबाना शबनम, ज़ीनत कैफ़ी, अलीना इतरत, शोभा चन्दर, फौज़िया रुबाब ने शिरकत की. इस मुशायरे के चीफ गेस्ट मंत्री डॉ. बी डी कल्ला रहे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS