Abhinandan Varthaman in Pakistan Tea advertisement !Indian Air Force pilot Abhinandan Varthaman, who was captured by Pakistan on February 27 and released on March 1, has now featured in a spoof of a Pakistani tea advertisement. While Varthaman was still in Pakistan’s custody, a video was released, in which the pilot was seen drinking a cup of tea, which he called “fantastic”.
अभिनंदन वर्थमान क्या सचमुच कर रहे है पाकिस्तानी चाय का विज्ञापन ! फेसबुक और वॉट्सऐप पर इन दिनों पाकिस्तानी चाय के एक टेलिविजन विज्ञापन को खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भी दिख रहे हैं . आजकल सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन खूब चल रहा है| यह चाय का एक विज्ञापन है, जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन दिख रहे हैं| , इस चाय का निर्माण पाकिस्तान के कराची में किया जाता है| इसमें विंग कमांडर अभिनंदन को ठीक वैसे ही दिखाया गया है, जैसे पाकिस्तानी सेना द्वारा वायरल किए गए अभिनंदन के वीडियो में दिखाया गया था|
#Pakistan #PakistanTea #TapalTea #Abhinandan #AbhinandanVideo #AbhinandanTea