Rohit Sharma-Shikhar Dhawan now have 15 100-plus stands in ODI cricket. They are now joint sixth on the list of most 100-plus stands in ODIs alongside West Indies greats Gordon Greenidge and Desmond Haynes. Sachin Tendulkar and Sourav Ganguly are on top of the list with 26 100-plus stands in ODIs.Shikhar Dhawan and Rohit Sharma have achieved yet another milestone after the strong start in Mohali.
इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित-धवन दोनों ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की है। धवन अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार को मोहाली के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। धोनी की जगह पंत तो रायडू की जगह केएल राहुल की वापसी हुई है।
#IndiavsAustralia4thODI #ShikharDhawan #RohitSharma