राजस्थान के कोटा जिले में मौजूद कोटा थर्मल पावर प्लांट के पास रविवार की रात चार भालू का कुनवा देखा गया. बता दें कि थर्मल पावर स्टेशन इन दिनों वन्य जीवों की सेंचुरी बना हुआ है. थर्मल स्टेशन को भालू और पैंथर अपनी शरणस्थली बना चुके है, इसी क्रम में रविवार रात करीब 8 बजे थर्मल पावर प्लांट में एक बार फिर दो बडे दो छोटे थे भालू दिखाई दिए. वहीं भालू का कुनबा दिखने से थर्मल कर्मचारियों में दहशत बनी हुई हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू कैसे खुलेआम थर्मल पलांट के पास घूम रहा है.