संभल में एक पति द्वारा पत्नी को कैरोसिन डालकर जिन्दा जला देने की खबर आ रही है. सूचना मिलने के बाद मायके वाले मौके पर पहुंचे. इसके बाद महिला को सीएचसी ले जा या गया. उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे अलीगढ रैफर कर दिया गया है. पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे रोटी भी नहीं खाने देता है. फिलहाल महिला जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.मामला गुन्नौर थाना के भोजराजपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि कलावती नाम की महिला पति की प्रताड़िना झेलते हुए अपनी जिन्दगी काट रही थी. लेकिन उसके बाद भी पति ने उसे कैरोसिन डाल कर जिंदा जला दिया.(सुनील कुमार की रिपोर्ट)