khatu mela 2019 latest update from khatushyamji sikar
राजस्थान के सीकर जिले में बाबा श्याम का फाल्गुन मेला 2019 (Khatu Mela) परवान चढ़ता जा रहा है। नौ मार्च से शुरू हुए खाटू फाल्गुन मेला 2019 (khatu shyam falgun mela 2019) में हर रास्ते से आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। तीसरे दिन सोमवार को श्याम भक्तों का उत्साह देखते बना।
अब तक दस लाख श्याम भक्त पहुंचे बाबा श्याम के खाटू लक्खी मेले में पिछले तीन दिन में लगभग 10 लाख श्याम भक्त पहुुंच चुके हैं। श्याम भक्तों की पद यात्रा रींगस से हुई हो जाती है, जो करीब दस किलोमीटर का सफर तय करने के बाद खाटूधाम पहुंचकर सम्पन्न होती है। पदयात्रा के मार्ग में जगह-जगह सेवा शिविर लगाकर भी लोग पुण्य कमा रहे हैं।