Sanjay Kakade, an associate Rajya Sabha MP of BJP announced his plans to join Congress and work as per Rahul Gandhi's instructions. Kakade was in touch with Congress Leadership from past few days to seek a ticket from Pune Lok Sabha seat after it became certain that he would not be the BJP's first choice for Pune.
लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान तारीखों का ऐलान होने के साथ ही बीजेपी को महाराष्ट्र में तगड़ा झटका लगा है । बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने पार्टी से नाखुशी जताते हुए साफ किया कि वो कांग्रेस का हिस्सा बनने की तैयारी कर रहे है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते है । बता दें कि बीजेपी सांसद के पार्टी छोड़ने से अमित शाह की चिंता जरूर बढ़ेगी ।
#Loksabhaelection2019 #Sanjaykakade #Congress