सांडों की लड़ाई सिर्फ आम आदमी के लिए नहीं बल्कि खुद सांडों, पुलिस व ग्रामीणों के लिए भी मुसीबत का सबब बन सकती है. टोंक जिले के आंवा गांव में बीती दोपहर लगभग दो बजे दो सांड आपस मेंं ज़ोर आजमाइश करते समय कांटों से मेढ़ बनाकर बंद किए गए सूखे व गहरे कुंए में जा गिरे. ख़ास बात यह कि पहले उसमें काले रंग का सांड जा गिरा और बाद में गुस्साए सफेद सांड भी जोश- जोश में कुंए में जा फिसला. इस दृश्य को देख रहे आसपास के लोगोंं ने मामले की जानकारी दूनी थाना पुलिस को दी . दूनी थाना पुलिस नें ग्रामीणों की मदद से मशीनों व उत्साही ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया . पांच घंटे की मेहनत के बाद नों सांडोंं को हाईड्रोलिक क्रेनों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. निकाले जाने के बाद सफेद सांड दौड़ कर भाग गया जबकि घायल हुए काले सांड को उपचार के लिए दूनी गौशाला ले जाया गया है .