कल प्रियंका गांधी मोदी के गढ़ गुजरात में थी, जहां उन्होंने कांग्रेस की ओर से चुनावी बिगुल बजा, चुनाव का ऐलान किया था. इसी दौरान प्रियंका ने पीएम मोदी के उपर कई तंज कसे और सवालों के पहाड़ खड़े किये. आज बहस का मुद्दा यह है प्रियंका के सवालों के बौछार और जागरुकता के हथियार से बीजेपी और सरकार कैसे निपटेगी.
Priyanka Gandhi made her debut in Congress from Gujarat, Ahmedabad, where she delievered the speech and took a dig at PM Narendra Modi and BJP. Now, today's topic of debate is that how BJP and Govt. will tackle the questions asked by Priyanka.