Congress President Rahul Gandhi slams PM Narendra Modi in a Press Conference on Wednesday. He targets PM on GST and many other issues and said, if Congress comes in Power then they will make a lot of changes.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी की खिंचाई की। उन्होंने जीएसटी और कई अन्य मुद्दों पर पीएम पर निशाना साधा और कहा, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे बहुत बदलाव करेंगे।