चूरू जिले के तारानगर में 15 साल की बालिका को अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने दुष्कर्म की इस वारदात को कार में अंजाम दिया, वारदात के बाद कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में दोनों घायल हो गए. पीड़ित बालिका की मां की रिपोर्ट पर तारानगर थाने में आईपीसी की धारा 366 ए, 376, 279, 337, 450 व पोक्सो एक्ट की धारा 3/4 में मामला दर्ज हुआ है. बुधवार को पीड़िता की चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से जांच कराई गई.