Adam Zampa took three wickets while Pat Cummins and Jhye Richardson took two each as Australia beat India by 35 runs to clinch the series 3-2. Rohit Sharma was the top scorer with 56 while Kedar Jadhav and Bhuvneshwar Kumar played fighting knocks for the hosts. Earlier, Usman Khawaja guided Australia to 272/9 thanks to a brilliant century.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिरोजशाह कोटला के मैदान पर 5 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला भी मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा, जिसकी बदौलत फिंच की सेना ने इस सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमा लिया है। इस मैच में भारत को 35 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा और पूरी टीम 237 के स्कोर पर ही सिमट गई।
#IndiaVsAustralia5thODI #Australiawinseries #ODISeries