जयपुर नगर निगम के पशु प्रबन्धन दस्ते पर बुधवार को उस वक्त हमला हो गया जब दस्ता आवारा पशुओं और अवैध डेरियों के खिलाफ कार्रवाई करने खंडाका हॉस्पfटल के पीछे गुर्जर बस्ती में पहुंचा. कार्रवाई के दौरान बस्ती के लोगों ने हाथापाई की और पशुओं को निगम कर्मचारियों से छु़ड़वा लिया. दस्ता पशुधन निरीक्षक राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई करने पहुंचा था. गुप्ता के साथ मारपीट हुई तो सूचना निगम के उच्चाधिकारियों की भी दी गई लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. खुद डीसी भी मौके पर नहीं गए. दस्ते के पास पर्याप्त जाब्ता भी नहीं था. मामला थाने पहुंच गया और राकेश गुप्ता की शिकायत पर बजाज नगर थाने में मामला दर्ज हो गया है. पीड़ितों का मेडिकल करवा लिया गया है और निगम की गाड़ी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है.