कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी यूपी के प्रभारी प्रियंका गांधी बुधवार को भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर से मिलने अस्पताल पहुंच गई हैं. प्रियंका गांधी के इस तर से चंद्रशेखर से मिलने की खबर से सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है. कहा जा रहा है कि 15 मार्च के बाद चंद्रशेखर चुनाव लड़ने और कांग्रेस से गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं.
कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी और चंद्रशेखर के बीच होने वाली इस मुलाक़ात के कई मायने हो सकते हैं. बता दें मंगलवार को बिना अनुमति के सहारनपुर के देवबंद में पदयात्रा निकाल आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में चंद्रशेखर को हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद पुलिस के साथ समर्थकों की झड़प के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है.