बीएसपी सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 2019 लोकसभा चुनाव में एक साथ रैली करेंगे. हालांकि अभी तारीख तय नही की गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल में दोनों नेताओं की एक साथ रैली शुरू होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गठबंधन की रैली की शुरुवात पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होगी. इसके बाद फेज के अनुसार रैली का प्लान की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की लगभग एक दर्जन रैलियां आयोजित करने की योजना है. ऐसी खबर आ रही थी कि कुछ जगहों में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समंवय नहीं हो पार रहा है. इसके बाद दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्वों के बीच यह निश्चित हुआ है कि कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समंवय पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.